• Vani Sori
    Vani Sori
Vani Sori logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Vani Sori

  • 1 Follower

  • 1 Following

  • Apna apna najariya Apna apna najariya

    Apna apna najariya

    एक दिन मुझे मेरे दोस्त शालू के घर से शादी का निमंत्रण आया मैने कार्ड में देखा तो उसके भैया की शादी थी उसके भैया जाब में अच्छे पोस्ट पर थे उनकी सैलरी भी अच्छी खासी थी ।कुछ दिन में शादी का दिन भी आ गया मै पहले दिन से ही वहां चली गई थी क्योंकि शालू और मै बेस्ट फ्रेंड थे  उनकी फैमली भी मुझे शालू की तरह ही मानती थी और मुझे पहले ही आने को बोला गया था।वहां आने के बाद मै वहां कि तैयारी देखकर शॉक्ड में थी क्योंकि शादी एकदम सिंपल तरीके से हो रही थी शालू से पुछने पर पता चला कि उसके भैया को ऐसी ही शादी पसंद है और उन्होंने दहेज लेने से भी साफ मना कर दिया है। मुझे ये जानकर आश्चर्य हुआ कि जहां लोग आजकल दिखावे से कही पीछे नही रहते छोटी सी ऊंच नीच होने से रिश्ते तोड़ देते है वही शालू के भैया इतनी अच्छी पोस्ट पर होने के बाद भी उनमें जरा भी घमंड और दिखावा नहीं था ।

    Vani Sori
    Vani Sori
  • Periods a taboo Periods a taboo

    Periods a taboo

    आजकल जहां मासिक धर्म (पीरियड्स ) के ऊपर "padman" जैसी फिल्में बनने लगी है मल्टीपल ऐड चलाए जा रहे है ताकि इस बारे में सबको जागरुक कर सके वही आज भी कई जगह ऐसे है जहां पीरियड्स के taboo topic है आज भी कई जगह ऐसी है जहां महिलाए और लड़कियां इस बारे में खुलकर बात करने से शर्माते है और इससे जुड़ी समस्याओं को छिपाने की कोशिश करते है ।कई दुकानों और मेडिकल स्टोर पर रखना पसंद नहीं करते और रख भी लेंगे तो लोगो के सामने उन्हे बेचने में शर्म आती है। इस taboo की वजह से लोगो के मन में कई गलतफहमियां है जो न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है बल्कि इससे समाज को भी नुकसान पहुंचाता है । आज की मेरी ये इसी taboo के ऊपर है

    Vani Sori
    Vani Sori
  • Arranged Marriage Arranged Marriage

    Arranged Marriage

    Short love story

    Vani Sori
    Vani Sori
    ₹ 10
  • DAYANDAYAN

    DAYAN

    रात के 12 बजे हवाएं जोर जोर से चल रही होती है सब तरफ आंधी तूफान का माहोल है बदल गरज रहे होते है बारिश बस सुरू होने को ही है उसी टाइम एक लड़का अपनी कार से जंगल अपने घर की तरफ जा रहा होता है उसका घर जंगल के रास्ते से होकर जाता है चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा होता है बस जंगल के जानवरो की डरावनी आवाज आ रही होती है पर वो लड़का अपनी ही धुन में लगा जा रहा होता है अब बारिश भी सुरू हो जाती है जब वो अपने घर से थोड़ी ही दूर होता है तो अचानक उसे उसके कार के सामने एक लड़की दिखाई देती है उसने व्हाइट कुर्ती और ब्लू जींस पहन रखा है वो पूरी तरह से भीगी हुई उसके कपड़े उसके शरीर पर चिपके हुए जो उसे हाथ दिखाकर गाड़ी रोकने का इशारा कर रही होती है , वो लड़का एक पल के लिए तो सोचता है की गाड़ी रोकू या नही फिर ये सोचकर की अकेली लड़की है इतनी रात को कहां जायेगी सोचकर गाड़ी रोक देता है ।

    Vani Sori
    Vani Sori