
रात के 12 बजे हवाएं जोर जोर से चल रही होती है सब तरफ आंधी तूफान का माहोल है बदल गरज रहे होते है बारिश बस सुरू होने को ही है उसी टाइम एक लड़का अपनी कार से जंगल अपने घर की तरफ जा रहा होता है उसका घर जंगल के रास्ते से होकर जाता है चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा होता है बस जंगल के जानवरो की डरावनी आवाज आ रही होती है पर वो लड़का अपनी ही धुन में लगा जा रहा होता है अब बारिश भी सुरू हो जाती है जब वो अपने घर से थोड़ी ही दूर होता है तो अचानक उसे उसके कार के सामने एक लड़की दिखाई देती है उसने व्हाइट कुर्ती और ब्लू जींस पहन रखा है वो पूरी तरह से भीगी हुई उसके कपड़े उसके शरीर पर चिपके हुए जो उसे हाथ दिखाकर गाड़ी रोकने का इशारा कर रही होती है , वो लड़का एक पल के लिए तो सोचता है की गाड़ी रोकू या नही फिर ये सोचकर की अकेली लड़की है इतनी रात को कहां जायेगी सोचकर गाड़ी रोक देता है ।
गाड़ी को रुकता देख वो लड़की स्माइल करती है और जाकर उस लड़के पूछती है की की आगे थोड़ी दूर तक लिफ्ट दे सकते हो क्या वो लड़का भी उसे हा बोल गाड़ी में बैठा लेता है ।
लड़की,, हाय आय,एम काव्या वो लड़का भी ,,, हेलो आय ,एम राहुल
लड़का,, वैसे काव्या क्या मै जान सकती हु कि इतनी रात को तुम यहां इतने डरावनी जंगल के पास क्या कर रही थी???? और कहां जा रही थी????लड़की और यही सवाल मै भी तुमसे पुछु तो तुम इतनी रात को कहां जा रहे थे ???
लड़का,,,अरे वो मै अपने ऑफिस से आ रहा हु आज कुछ ज्यादा काम था तो पता ही नही चला कब रात के 11 बज गए और इस आंधी तूफान की वजह से इतना लेट हो गया घर जाने में , वैसे मेरा घर आने ही वाला है , अब तुम बताओं क्या कर रही थी वहां इतनी रात को ???? लड़की एक्चुअली मै अपने हॉस्टल से अपने गांव आ रही हूं और अपने घर जा रही थी पर मेरी कैब खराब हो गई तो वो कैब वाला मुझे यही छोड़कर चला गया पिछले एक घंटे से मै यहीं किसी गाड़ी के आने का वेट कर रही और थैंक्स टू यू की आप आ गए वर्ना मुझे वहां से पैदल ही आना पड़ता।
लड़का ,,,आपकी किस्मत अच्छी थी की आज मुझे ऑफिस में लेट हो गया वर्ना यहां 10 बजे के बाद गाड़ी नही मिलती वैसे आपके समान कहां है ???
लड़की वो एक्चुअली मेरा बैग किसी के साथ एक्सचेंज हो गया था तो मैं वहां वो समान वही रख अपना पता छोड़कर चली आई की वो लोग आएंगे तो उन्हें उनका सामान दे दे और मुझे कॉल करें ।
ऐसे ही बात करते करते राहुल का घर भी आ जाता है है , काव्या का गांव राहुल के गांव से थोड़ा दूर होता है तो राहुल उसे जिद कर करके अपने घर ही रोक लेता है कि आज रात यही रुक जाओ कल सुबह अपने घर चली जाना ,आज बहुत रात हो गई है और बारिश भी हो रही है,,उसके बहुत जिद करने पर वो भी मान जाती है ।
राहुल के घर
राहुल का घर एक छोटा सा अपार्टमेंट था जिसमे दो बेडरूम एक किचन एक हाल था घर पहुंचने के बाद राहुल काव्या को एक रूम की तरफ इशारा कर कहता है कि वो वहां जाकर चेंज कर ले उसकी बात मानकर काव्या वहां से उस रूम की तरफ चली जाती है और राहुल भी दूसरे रूम की तरफ चला जाता है चेंज करने ।
रूम में पहुंचकर राहुल को याद आता है की उसने काव्या को तो कपड़े दिए हो नही है कुछ सोचकर वो अपने कपड़े में से सबसे छोटा साइज का एक टी शर्ट और पैंट उठा काव्या के रूम की तरफ चला जाता है ।
काव्या के रूम में काव्या अभी नहाकर निकली ही थी उसने अभी कुछ नही पहना होता है क्क्योकी इस रूम में उसे कोई कपड़े मिलते ही नहीं है कि तभी अचानक से उसके रूम का दरवाजा खुलता हैवो चौक कर सामने देखती है तो तो वहां राहुल कपड़े लिए खड़ा होता है राहुल काव्या को ऐसे देख पहले तो स्तब्ध हो जाता है फिर उसकी खूबसूरती में को जाता है काव्या अभी नहाकर आई थी तो उसके बाल गीले थे और उसके पूरे बॉडी से पानी फिसल रहा होता है और जेल की खुशबू आ रही होती है जिससे राहुल और अपना होश खो रहा होता है उससे अब कॉन्ट्रोल नही होता पहले ही उसकी भीगी व्हाइट ड्रेस में उसकी पूरी बॉडी से वो आकर्षित हो चुका था अब वो धीरे धीरे उसके पास आ उसे उसके होठों को अपने होठों में लेकर किस करने लगा है धीरे धीरे ये किस पैशनेट किस में बदल जाती है ।
राहुल काव्या को अपनी बाहों में उठा बिस्तर पर ले जाता है और जोर जोर से किस के साथ उसको होटों पर बाइट भी कर रहा होता है और अब वो उसके गले को और पूरी बॉडी को किस करने लगता है काव्या भी उसे किस करने लगती है,,,, आखिर यही तो वो चाहती थी क्योंकि वो एक डायन थी रोज नये नए जवान लड़को के साथ रात बिता उनकी जवानी और एनर्जी लूट लेती थी जिससे उसकी ताकत और खूबसूरती बढ़ जाती है।
कुछ देर बाद दोनो के कपड़े बिस्तर के नीचे पड़े होते है और रूम से सिर्फ काव्या के सिसकारियों की आवाज आ रही होती है उनका ये प्यार का सिलसिला रातभर चलता है ।
सुबह जब राहुल की नींद खुलती है तो वो बहुत थकावट फील करता है और जब उसकी नजर अपने ऊपर जाती है तो वो देखता देखता है कि वो बूढ़ा हो चुका है ये देख वो शोक और डर दोनो जाता है वो अपने बगल में देखता है तो और भी शोक हो जाता है क्योंकि वहां काव्या अपने असली "डायन" के रूप में होती है वो डर कर उससे दूर हो जाता है वो अब समझ जाता है कि रात को को लड़की कोई और नहीं बल्कि एक डायन थी ।
और वो डायन उसे शौक देखकर जोर जोर से हसने लगती है और वहां से गायब हो जाती है।
धन्यवाद!!!!!





Write a comment ...